Varanasi: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज काशी आएंगे. जहां वे चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन नई ट्रेनों के चलने से ना केवल यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
पीएम मोदी 7 नवंबर की शाम 5 बजकर 10 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे सड़क मार्ग से बनारस रेल इंजन कारखाने (BLW) स्थित गेस्ट हाउस जाएंगे. शाम को BLW गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
कौन सी नई वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी
बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस
लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
स्टेशन पर सफाई और सुरक्षा पर रहे विशेष ध्यान : सीएम योगी
वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को सुबह करीब 9 बजे बनारस स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने रेलवे और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि स्टेशन पर साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें. प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारु और व्यवस्थित रहें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.
इसे भी पढ़ें:-पूर्वाचंल के सबसे बड़े साहित्य और कला महोत्सव ‘लिटरेचर फेस्टिवल 2025’ का आज वाराणसी में होगा शुभारंभ