Bihar Board Result : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार परीक्षा में शामिल हुए 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए है. बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इसके साथ आंनद किशोर ने बताया कि इस बार भी पूरे देश में सबसे पहले बिहार बोर्ड का ही रिजल्ट जारी किया गया है.
ऐसे में जो छात्र बिहार बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Bihar Board Result : शिवांकर कुमार बने स्टेट टॉपर
बिहार बोर्ड ने इस बार अधिकतम प्राप्तांक वाले टॉप पांच की सूची बनाकर जारी की है. इसमें 489 नंबर हासिल कर पूर्णिया के जिला स्कूल के छात्र शिवांकर कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. आनंद किशोर ने बताया कि स्टेट टॉपर को लैपटॉप के साथ एक लाख रुपये की नगद राशि दी जाएगी. वहीं दूसरे स्थान पर 10वीं हाई स्कूल मोबाजितपुर नॉर्थ समस्तीपुर के आदर्श कुमार रहे. इन्हें 488 नंबर मिले. इन्हें भी लैपटॉप के साथ 75 हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी.
Bihar Board Result : टॉप टेन में 51 स्टूडेंट
हैरान करने वाली बात ये है कि बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में टॉप टेन में कुल 51 स्टूडेंट शामिल हैं. जिसमें तीसरे स्थान पर ही चार परीक्षार्थी हैं. जो आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और साजिया परवीन है. वहीं इस परीक्षा में करीब 5 लाख 24 हजार 965 छात्र सेकेंड डिवीजन में पास हुए. जबकि तीन लाख 80 हजार 732 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में पास हुए.
Bihar Board Result : रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.
अब होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
यहां ‘BSEB Matric Result 2024 Link’ पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे अच्छे से चेक करें.
इसके बाद अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.