BPSC 70th Notification 2024: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

BPSC 70th Notification 2024: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. ऐसे में इस साल के भर्ती के तहत कुल 1957 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2024 से शुरू की जाएगी.

ऐसे में जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, वो आवेदन लिंक एक्टिव होते ही ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन प्रॉसेस पूर्ण कर सकेंगे. ध्‍यान दें कि ऑनलाइन फॉर्म भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर 2024 तय की गई है.

BPSC 70th Notification 2024: भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 1957 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें जनरल वर्ग के लिए 1082 पद, ओबीसी के लिए 315 पद, ई- ओबीसी के लिए 427 पद, ओबीसी महिला के लिए 59 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 246 पद, एससी के लिए 403 पद और एसटी के लिए 22 पद आरक्षित हैं.

स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ले सकते हैं भर्ती में भाग

वहीं, बात करें आवश्‍यक योग्‍यता की, तो इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी यूनिवर्सिटी/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु पदानुसार 20/ 21/ 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37/ 40 वर्ष तय की गई है. फिलहाल आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी. जबकि उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी.

BPSC 70th Notification 2024: एप्लीकेशन फीस

इसके अलावा भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 600 रुपये जमा करना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीएच, महिला (बिहार के मूल निवासी) उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा.

इसे भी पढें:- Telegram ने डेटा-शेयरिंग पॉलिसी में किए बड़े बदलावों की घोषणा, जानिए क्‍यों कंपनी ने लिया ये फैसला


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *