BSSC गृह विभाग लिपिक भर्ती 2025 रिजल्ट घोषित, 297 अभ्यर्थी हुए सफल

BSSC Clerk Result 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने गृह विभाग के आरक्षी शाखा के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयोजित क्लर्क (निम्नवर्गीय लिपिक) और कल्याण व्यवस्थापक पदों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने कुल 567 अभ्यर्थियों में से 297 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है, जो अब अगले चरण यानी हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाए जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 जून 2025 को सैनिक कल्याण निदेशालय और जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में किया गया था. अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट

जारी नोटिस के अनुसार अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में निर्धारित गति से टाइपिंग करनी होगी. उम्मीदवारों को 10 मिनट में 250 शब्द टाइप करने होंगे. हिंदी और अंग्रेजी, दोनों में टाइपिंग की न्यूनतम गति 25 शब्द प्रति मिनट रखी गई है. इसमें गलती की सीमा बेहद कम है. पास होने के लिए की गई गलतियाँ 1.5 प्रतिशत से कम होनी चाहिए. इससे अधिक गलती होने पर अभ्यर्थी अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे और वे निम्नवर्गीय लिपिक पद के लिए चयनित नहीं माने जाएंगे.

कब हो सकता है टाइपिंग टेस्ट

आयोग ने बताया कि टाइपिंग परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित होने की संभावना है. हिंदी टाइपिंग के लिए Mangal Font का उपयोग किया जाएगा, जिसमें Remington Gail कीबोर्ड लेआउट रहेगा. वहीं अंग्रेजी टाइपिंग के लिए UTF-8 English (US) Keyboard Layout लागू होगा. टाइपिंग परीक्षा से जुड़े विस्तृत निर्देश आयोग जल्द ही अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा, ताकि अभ्यर्थी सही रूप से तैयारी कर सकें और समय से परीक्षा में शामिल हो सकें.

ऐसे होगा फाइनल सिलेक्शन

इन दोनों टाइपिंग परीक्षाओं के बाद अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा. अंतिम परिणाम मेधा क्रम, पद प्राथमिकता, आरक्षण कोटि और विज्ञापन में तय अन्य नियमों के आधार पर जारी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का कोहराम जारी, बना डाले ये 6 रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *