CBI Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

CBI Recruitment 2024: बैंकिंग सेक्‍टर में नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI Recruitment 2024) की ओर से अप्रेंटिसशिप के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से अप्रेंटिसशिप के कुल 3000 रिक्त पदों पर योग्‍य उम्‍मीद्वारों की नियुक्ति की जानी है.

बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI Recruitment 2024) के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी आखिरी तारीख 6 मार्च 2024 निर्धारित की गयी है. ऐसे में जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्‍मीद्वार अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए आवेदन करना चाहते है, वो नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं.

CBI Recruitment 2024: आवेदन करने की योग्‍यता

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 अप्रैल 1996 से पहले और 31 मार्च 2004 के बाद न हुआ हो. वहीं इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें.

CBI Apprentice 2024: कैसे करें आवेदन

सीबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी NATS पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है. आवेदन के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा, तभी आपका रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म स्‍वाकार्य होगा.

वहीं, यदि बात करें रजिस्‍ट्रेशन फीस की तो जनरल, ओबीसी श्रेणी के लोगों के लिए आवेदन शुल्‍क 800 रुपये जबकि एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस और सभी महिला वर्ग के लिए 600 रुपये तथा पीएच कैंडिडेट्स के लिए 400 रुपये का भुगतान करना होगा.

सलेक्‍शन का प्रोसेस

वहीं, इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन रिटेन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. इसके बाद जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के द्वारा अप्रेंटिसशिप के पदों पर चयनित होते है उन्‍हें 15000 रुपये प्रतिमाह सैलरी के तौर पर दिया जाएगा.

और पढ़े:- Career Options After 12th: 12वीं के बाद कोर्स सलेक्‍ट करने को लेकर हैं कंफ्यूज, यहां है आपके लिए परफेक्‍ट करियर ऑप्‍शंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *