CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर है. एनटीए ने इस परीक्षा का आगाज 11 मार्च से कर दिया है. इसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पहले जारी किए जा चुके थे. अब एनटीए ने 14 और 15 मार्च को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.
14 और 15 मार्च को परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट- pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) परीक्षा 2024 का आयोजन 11 से 28 मार्च तक करेगा.
CUET PG 2024 Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट करें.
- होमपेज पर ऊपर Sign In के विकल्प दिया होगा, उसपर क्लिक करें.
- यहां ‘Click here to Download Admit Card’ लिंक ओपेन करें.
- नया पेज ओपेन होगा, उम्मदीवार यहां अपना लॉगिन विवरण भरकर सबमिट करें.
- ‘सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड’ स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अभ्यर्थी इसमें दर्ज डिटेल को चेक करें.
- पीडीएफ फाइल को भविष्य के संदर्भ में डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें :-CAA Notification: देशभर में CAA लागू, तीन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता