10वीं पास को IB में नौकरी पाने का मौका,सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी

IB: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो सुरक्षा सहायक मोटार परिवहन भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है इस बहाली के अंतर्गत कुल 455 पद होने वाली है. तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना, करना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़े. इसमें हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे कि इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखा गया है, किस तरह से आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 रखी गई है इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?
  • उम्मीदवार का भारत का मूल नागरिक होना अनिवार्य है. 
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. 
  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार के पास एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को कम से कम 1 साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए.
कितनी है आवेदन फीस?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार शुल्क देना होगा.

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए – 100 रुपये आवेदन शुल्क + 550रुपये प्रोसेसिंग शुल्क = कुल 650रुपये

एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार और एक्स सर्विसमैन के लिए – केवल प्रोसेसिंग शुल्क 550रुपये

फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी ध्यान रहे कि फीस जमा किए बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?

1. सबसे पहले www.mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाएं.

2. भर्ती से संबंधित दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

3. नए पेज पर “To Register” के आगे दिए गए Click here पर क्लिक करें.

4. मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण पूरा करें.

5. पंजीकरण के बाद “Already Registered? To Login” पर क्लिक कर लॉगिन करें.

6. आवेदन फॉर्म पूरी तरह से सही-सही भरें.

7. निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.

8. सबमिट करने के बाद फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.

इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोंगो की सुनी शिकायतें, बोले- जनसेवक का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *