JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड के परिणामों का ऐलान, वेद लाहोटी ने किया टॉप, देखिए टॉप 10 की लिस्‍ट

JEE Advanced 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड के नतीजे का इंतजार अब खत्‍म हो चुका है. जी हां. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

आपको बता दें कि जेईई-एडवांस्ड के नतीजे रविवार की सुबह घोषित किए गए, जिसमें आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं, आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 360 में से 322 अंक प्राप्‍त कर शीर्ष रैंक वाली महिला उम्मीदवार हैं. उनकी अखिल भारतीय रैंक 7 है.

JEE Advanced 2024: देखि‍ए टॉप 10 की लिस्‍ट

दरअसल, आईआईटी में प्रवेश के लिए कुल 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, जिसमें 7,964 महिलाएं हैं. वहीं, टॉप 10 की बात करें तो इसमें आदित्य (आईआईटी दिल्ली क्षेत्र), भोगलपल्ली संदेश (आईआईटी मद्रास क्षेत्र), रिदम केडिया (आईआईटी रुड़की क्षेत्र), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बॉम्बे क्षेत्र), कोडुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास क्षेत्र), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बॉम्बे क्षेत्र) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास क्षेत्र) शामिल है.

JEE Advanced 2024: कल से शुरू होगा रजिस्‍ट्रेशन

बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग 2024 के लिए पात्र होंगे. वहीं, पंजीकरण कल यानी 10 जून से josaa.nic.in पर शुरू होगा.

JEE Advanced 2024: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्‍ट
  • सबसे पहलें जेईई एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • इसके बाद जेईई एडवांस्ड 2024 का स्कोरकार्ड प्रदर्शित किया जाएगा.
  • जिसे आप डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

इसे भी पढ़ें:- NEET UG 2024 रिजल्‍ट मामले पर एनटीए ने दी सफाई, यही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *