NEET UG 2024: नीट यूजी के लिए आवेदन आज से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी आवश्‍यकता  

NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन इंतजार अब थोड़ी ही देर में समाप्‍त होने वाला है. इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो सकती है. एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस मेडिकल एग्जाम के लिए आज सुबह आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. एनटीए द्वारा एक नया नीट यूजी 2024 पोर्टल भी लॉन्च करने की संभावना जताई जा रही है.

हालांकि, NEET UG Exam 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने से लेकर इसके ऑफिशियल पोर्टल पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, ऐसे में स्टूडेंट्स को इसका अभी इंतजार करना होगा. आपको बता दें कि पहले की गई घोषणा के मुताबिक, NEET UG परीक्षा तिथि का आयोजन 5 मई, 2024 को होगा. वहीं, परीक्षा के बाद पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी और इसके बाद फाइनल आंसर-की और इसके परिणामों का ऐलान किया जाएगा.

NEET UG 2024: 20 लाख कैंडिडेट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन

दरअसल, पिछले साल, एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग, आयुष सहित अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा के लिए करीब-करीब 20 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इस वर्ष भी उम्मीदवारों की संख्या इसी के आसपास होने के उम्‍मीद जताई जा रही है. वहीं इस परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के उम्‍मीद्वार इसके ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते है.

NEET UG 2024: इन डॉक्यूमेंट्स की हो आवश्‍यकता 
  • जेपीजी मोड में लेटेस्ट पासपोर्ट साइज का फोटो
  • जेपीजी प्रारूप में पोस्ट कार्ड साइज की फोटो (4″X6″)
  • जेपीजी प्रारूप में सिग्नेचर
  • बाएं हाथ के अंगूठे का निशान (बाएं हाथ के अंगूठे के अनुपलब्ध होने की किसी भी स्थिति में, दाएं हाथ के अंगूठे के निशान का इसतेमाल किया जा सकता है)
  • कक्षा 10 पास का प्रमाणपत्र पीडीएफ प्रारूप में.
  • कैटेगिरी प्रमाणपत्र (एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस आदि) पीडीएफ प्रारूप में (अगर लागू हो तो)
  • पीडब्ल्यूबीडी प्रमाणपत्र पीडीएफ प्रारूप में (यदि लागू हो)

इसे भी पढ़े:- SSC GD Constable Exam Admit Card: जीडी कॉन्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *