PSPCL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बडी खुशखबरी है, दरअसल, पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2500 पदों पर उम्मीद्वारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 837 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
PSPCL Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तारीखें
प्रक्रिया | तिथि |
शॉर्ट नोटिस जारी होने की तिथि | 10 फरवरी 2025 |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 21 फरवरी 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 13 मार्च 2025 |
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 17 मार्च 2025 |
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रकिया में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवार को 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही लाइनमैन ट्रेड में ITI (NAC) अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र भी आवश्यक है. उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल/वायरमैन ट्रेड में पंजीकृत फैक्ट्री, कंपनी या संस्थान में कार्य अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार को पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए, जिसे उन्होंने 10वीं या उससे उच्चतर कक्षा में पढ़ा हो.
आयु सीमा
वहीं, बात करें उम्मीदवारों के आयु सीमा की तो आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा. वहीं, चयनित उम्मीदवारों को ₹25,500 से ₹81,100 प्रति माह वेतन मिलेगा.
आवेदन शुल्क
इसके अलावा, आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस, और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹944 और एससी, एसटी, पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹590 निर्धारित किया गया है.
PSPCL Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले PSPCL की आधिकारिक वेबसाइट www.pspcl.in पर जाएं.
- अब “Recruitment” या “PSPCL Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- यदि आपने पहले से पंजीकरण नहीं किया है, तो पहले पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
- इसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यताएं, कार्य अनुभव और अन्य प्रमाणपत्रों की स्कैन की हुई कॉपी, अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर भी अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अंतिम रूप से सबमिट करें.
- वहीं, सबमिट करने के बाद, कॉन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.
इसे भी पढें:-Delhi New CM: किसके सर सजेगा दिल्ली के सीएम का ताज, इस दिन नाम पर लगेगी मुहर, आज नियुक्त हो सकता है पर्यवेक्षक