Delhi New CM: किसके सर सजेगा दिल्‍ली के सीएम का ताज, इस दिन नाम पर लगेगी मुहर, आज नियुक्‍त हो सकता है पर्यवेक्षक

Delhi New CM: दिल्ली का मुख्‍यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर बीते कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी में चर्चा चल रही है, हालांकि खबर है कि सोमवार तक दिल्‍ली के नए सीएम की नियुक्ति किया जा सकता है., जिसके लिए पार्टी रविवार को पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर सकती है. केंद्रीय मंत्री, सांसद या भाजपा के वरिष्ठ नेता पर्यवेक्षक हो सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से वापस आ चुके है, ऐसे में भाजपा नेताओं का कहना है कि अब दिल्‍ली में सीएम को लेकर बैठके होंगी, जिसमें पर्यवेक्षक की नियुक्ति होगी. ये पर्यवेक्षक दिल्ली के 48 विधायकों के साथ जमीनी स्तर पर मुद्दों को लेकर बात करेंगे और उसी आधार पर विधायक दल के नेता के नाम पर सहमति लग सकती है.

दिल्‍ली में कौन होगा मुख्‍यमंत्री

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में एक मुख्यमंत्री समेत छह मंत्री होंगे. वहीं किसी को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री के चयन से पहले विवादों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही, देखा जाएगा कि वह कौन सा नेता है जो उपराज्यपाल के साथ समन्वय कर दिल्ली के विकास को तेजी से करवा सकता है.

वहीं, वर्तमान में मुख्‍यमंत्री के दौड़ से सभी नामों को हटा दिया गया है. कहा जा रहा है, कि मुख्यमंत्री दिल्ली के 48 विधायकों में से ही चुना जाएगा. मुख्यमंत्री के चयन से पहले दिल्ली की परिस्थिति का भी अध्ययन होगा.

मंत्री पद में हर वर्ग को मौका

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में मंत्री बनाने से पूर्व हर वर्ग को मौका दिया जाएगा. इसमें महिला, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक वर्ग सहित अन्य भी शामिल है.

इसे भी पढें:-  Petrol Diesel Price: शनिवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए आपके शहर में क्‍या है भाव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *