SSC GD Constable Vacancy 2025: एसएससी जीडी के पदों पर आवेदन जारी, ये है आखिरी तारिख

SSC GD Constable Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में SSC GD भर्ती 2025 अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही आवेदन के लिए लिंक भी ओपेन कर दिए गए है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक है वो इसके आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.

SSC GD 2025: इन पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारिख 5 अक्‍टूबर निर्धारित की गई है. वहीं, एसएससी के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 39,481 रिक्त पदों को भरा जाना है. जिसका विवरण नीचे विस्‍तारपूर्वक दिया गया है.

  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
  • केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
  • सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ)
  • केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
  • सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)
SSC GD Constable Vacancy 2025: भर्ती का पूरा विविरण
फोर्सपुरुषमहिलाकुल
बीएसएफ13,3062,34815,654
सीआईएसएफ6,4307157,145
सीआरपीएफ12,29924211,541
एसएसबी8190819
आईटीबीपी2,5644533,017
असम राइफल्स1,1481001,248
एसएसएफ35035
एनसीबी111122
कुल रिक्तिां35,6123,86939,481
आवेदन करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाएं.
  • अगर आप एसएससी की वेबसाइट पर पहले से पंजीकृत हैं, तो अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें.
  • पंजीकरण करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें.
  • वहीं, भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

बता दें कि एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा मे सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)  होता है इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) तथा मेडिकल परीक्षा शामिल है.

इसे भी पढें:- Nuclear Power Plant: अब चांद पर भी पैदा होगा बिजली, 2036 तक चंद्रमा पर स्‍थापित होगा न्यूक्लियर पावर प्लांट


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *