एसएससी सीजीएल परीक्षा स्थगित, जानिए कब होगा री-एक्जाम

SSC: सरकारी नौकरी के लिए इस साल एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. जहां एक तरफ कैंडिडेट्स जल्द ही ssc.gov.in पर एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे थे. वह कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा कब आयोजित की जाएगी इसकी तारीख जल्द ही आयोग सार्वजनिक करेगी.

नई तारीख जल्द की जाएगी घोषित

SSC के अनुसार, CGL 2025 की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी. आयोग का कहना है कि वे तकनीकी टीम के साथ मिलकर परीक्षा सिस्टम की जांच कर रहे हैं, ताकि किसी भी तकनीकी खराबी या गड़बड़ी से बचा जा सके. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें. अनुमान लगाया जा रहा है कि SSC CGL Tier 1 परीक्षा सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित की जा सकती है.

क्यों स्थगित हुई परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग ने एक नोटिस जारी करके इस बारे में जानकारी दी की तकनीकी खामियों के कारण सीजीएल टियर 1 परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है.यह दिक्कतें पिछले एग्जाम यानी चयन-पोस्ट (Phase XIII) परीक्षा के दौरान भी हुई थी. जिस कारण से परीक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया था. इस कारण से इसमें सुधार करने के लिए फिलहाल परीक्षा को स्थगित किया गया है और यह परीक्षा अगली तारीख पर आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-चमत्कारिक छोटी दूधी’, पेट और त्वचा दोनों का रखती है ख्याल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *