UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड का एग्‍जाम कल से शुरू, शिफ्ट टाइमिंग से लेकर किए गए ये बदलाव, पढ़े डिटेल

UP Board Exam 2024: प्रदेश में यूपी बोर्ड के कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कल यानी 22 फरवरी से प्रारंभ हो रही है, जो 09 मार्च तक जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में की जाएगी. जिसमें कक्षा दसवीं की परीक्षा प्रथम पाली में हिंदी और प्राइमरी हिंदी के साथ शुरू होगी जबकि कक्षा बारहवीं की परीक्षा दूसरी पाली में कॉमर्स विषय के साथ प्रारंभ होगी.

UP Board Exam 2024: 55 लाख से अधिक छात्र देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा

साल 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं के 2947311 छात्र और कक्षा 12वीं के 2577997 छात्र यानी कुल मिलाकर इस परीक्षा में 55,25,308 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. ऐसे में जो भी उम्‍मीद्वार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है, उनके लिए ये खबर काफी अहम है. आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने परीक्षा को नकल पर नकेल कसने के लिए कई अहम बदलाव किए है, तो बिना देर किए चलिए जानते है कि परीक्षा के दौरान आपको किन किन बातों का ख्‍याल रखना होगा.

UP Board Exam 2024: छात्र कॉपी में जरूर करें ये काम

दरअसल, यूपी बोर्ड ने परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के दौरान छात्रों को उत्‍तरपुस्तिका के प्रत्येक पन्ने पर अपना रोल नंबर लिखना अनिवार्य है. साथ ही उत्‍तरपुस्तिका के प्रत्येक पन्ने पर कॉपी का सीरियल नंबर भी दर्ज करना होगा. ऐसा इसलिए कराया जा रहा है ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए.

UP Board Exam 2024: परीक्षा के समय में बदलाव

सबसे खास बात तो ये है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब परीक्षा के समय को बदलने की अनुमति दी गई हो. बता दें कि इस साल छात्र-छाआओं की सुविधा के लिए पहले चरण की परीक्षा सुबह 8 बजे 11.15 बजे के बजाय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक आयोजित होगा. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की होगी.

UP Board Exam 2024: जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की व्‍यवस्‍था

यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित की जाए, इसके लिए शासन स्तर से प्रत्येक जिले के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है. सभी जिलों में ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ को पूरी परीक्षा के पूरे समय सक्रिय रखा गया है, जिससे परीक्षा प्रश्न-पत्रों को लीक होने से रोका जा सके.

इसे भी पढ़े:- 5G: दुनियाभर में तेजी से हो रहा 5G कनेक्टिविटी का विस्तार, जानिए कितने नंबर पर है भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *