शाहिद कपूर का धांसू कमबैक, ट्रेलर में दिखा बेहिसाब एक्शन के साथ रोमांस

Entertainment: शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर आज बुधवार को रिलीज हो गया है. ट्रेलर में खून से सरावोर दिख रहे शाहिद कपूर के एक्शन ने लोगों का ध्यान खींचा है. साथ ही इसमें तृप्ति डिमरी के साथ शाहिद कपूर का रोमांस भी खास अंदाज में पेश किया जा रहा है. फिल्म अगले महीने 13 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है.

तृप्ति डिमरी के साथ फ्रेश केमिस्ट्री

‘एनिमल’ के बाद ‘नेशनल क्रश’ बनी तृप्ति डिमरी का किरदार भी काफी जबरदस्त लग रहा है. ट्रेलर में शाहिद और तृप्ति के बीच के रोमांटिक पलों और फिर उससे उपजे तनाव को बखूबी दिखाया गया है. फैंस इस नई जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.

नाना पाटेकर की दमदार एंट्री

फिल्म में नाना पाटेकर एक अहम और रहस्यमयी भूमिका में हैं. ट्रेलर में उनकी मौजूदगी कहानी में और गंभीरता जोड़ती है. उनके संवादों और शाहिद के साथ उनके टकराव ने फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है.

एक्शन और रोमांस का मेल

विशाल भारद्वाज अपनी फिल्मों में डार्क ह्यूमर और इंटेंस ड्रामा के लिए जाने जाते हैं. ‘ओ रोमियो’ में भी उन्होंने अंडरवर्ल्ड के साथ-साथ एक गहरी प्रेम कहानी को पिरोया है. ट्रेलर में खून-खराबा और इमोशनल सीन्स का सही तालमेल दिख रहा है.

वैलेंटाइन वीक पर रिलीज

ट्रेलर के साथ ही यह साफ हो गया है कि फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वैलेंटाइन डे के मौके पर एक डार्क लव स्टोरी लाना मेकर्स का एक बड़ा दांव माना जा रहा है.

ये रहेगी फिल्म की स्टारकास्ट

शाहिद, तृप्ति और अविनाश के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर, फरीदा जलाल, शक्ति कपूर, राम कपूर, तमन्ना भाटिया जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी, दिया मिर्जा, तनीषा मुखर्जी, तारा शर्मा और रोशनी वालिया भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

हुसैन उस्तरा नाम के गैंगस्टर पर बनी है कहानी

फिल्म की कहानी हुसैन उस्तरा के नाम से मशहूर एक गैंगस्टर की जिंदगी पर बनी है जो मुंबई में कभी राज किया करता था. हुसैन उस्तरा कभी दाउद इब्राहिम के साथ अपनी दुश्मनी को लेकर खूब मशहूर रहा है. हुसैन शेख नाम का ये गैंगस्टर अपनी खूंखारियत के चलते हुसैन उस्तरा के नाम से मशहूर था. हुसैन जैदी नाम के राइटर ने अपनी सीरीज ‘डोंगरी टू दुबई’ में इसकी कहानी बताई थी. जिसमें वे बताते हैं कि हुसैन उस्तरा महज 16 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया में दाखिल हो गया था. छोटे-मोटे अपराधों के बाद वो अंडरवर्ल्ड की दुनिया में छा जाता है. मुंबई के पायधुनी इलाके में हुसैन उस्तरा  का कभी राज हुआ करता था. अब इसी किरदार को शाहिद कपूर ने पर्दे पर उतारा है. अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म लोगों के दिलों में उतर पाती है या नहीं. 

इसे भी पढ़ें:-भौतिक शिक्षा के साथ साथ संस्कारयुक्त शिक्षा की जरुरत: पंकज जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *