22 January 2026 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 22 जनवरी माघ मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन शतभिषा नक्षत्र और वरीयान योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
22 January 2026 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों के आज का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए दिन आर्थिक रूप से मिलाजुला रहने वाला होगा. दिन में लाभ के मौके तो मिलेंगे ही साथ में आपके खर्चों में भी इजाफा देखने को मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज कार्यक्षेत्र में बढ़िया लाभ मिल सकता है. आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा. सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. जिससे समय पर काम पूरा होगा. वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानियां अब खत्म होगी और जीवनसाथी संग कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है. किसी तरह के शुभ काम में आज शामिल हो सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा रहेगा. आप अपनी बुद्धि और कार्यकुशलता के दम पर कठिन काम को भी आसानी के साथ पूरा करने में आपको कामयाबी मिलेगी. जो लोग कारोबार से संबंधित है और नए तरह के काम को करना चाह रहे हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. आज के दिन आपको निवेश से अच्छा लाभ मिलने के संकेत है. इसके अलावा जो लोग नौकरी में बदलाव लाना चाह रहे हैं उनके लिए आज कुछ अच्छा मौका मिल सकता है. सगे-संबंधियों का अच्छा सहयोग मिलेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलने से आपको हर एक काम में अच्छी सफलता मिलेगी. अचानक से धन लाभ के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी. कार्यक्षेत्र में आज कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है जिसके कारण आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा. व्यापार में आज कोई अधूरा काम पूरा होने से आपके मुनाफे में कई गुने की वृद्धि होगी. शाम के समय किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम और तालमेल बना रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को आज कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आज के दिन आपको मानसिक तनाव और उलझनों का सामना करना होगा. एक चुनौतियां खत्म होने से साथ दूसरी चुनौती सामने आ सकती है. नौकरी में सहकर्मियों संग बेहतर तालमेल बना रहेगा जिससे काम बहुत ही आसानी के साथ पूरा होगा. आर्थिक मामलों में आपको कुछ अनचाहे खर्चों का भी सामना भी करना होगा. वैवाहिक जीवन में जीवन साथी संग किसी बात को लेकर मतभेद पैदा हो सकता है ऐसे में आपको मिल बैठकर मसले को हल करना होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए दिन कामयाबी से भरा हुआ होगा. दिन आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहेगा. आज के दिन आपकी कई तरह की पुरानी समस्याएं खत्म होंगी. वाहन और भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद आपको मिलेगा. जो लोग नौकरी में बदलाव के बारे में विचार कर रहे हैं उनको यह अवसर मिल सकता है. नई नौकरी मिल सकती है, लेकिन अति उत्साह में किसी भी काम को करने जल्दबाजी न दिखाएं. पारिवारिक जीवन में आपसी सहयोग और प्रेम बना रहेगा. आपको मित्रों और सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए गुरुवार के दिन थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. मन को शांत करके ही काम को करना होगा नहीं तो किसी तरह की परेशानी आ सकती है. मन में एक साथ कई तरह के प्रश्न चल रहे होंगे. नौकरी में आपके विरोधी आपसे सतर्क रहेंगे. आज के दिन आपको अपने खर्चों को कंट्रोल में रखना होगा. किसी से बेवजह वाद-विवाद करने से बचना होगा. वहीं आज आपको कुछ नया करने और सीखने का अनुभव आपको प्राप्त करना होगा. धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर आपको मिलेगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा. नौकरी में आज आप अपनी चतुर बुद्धि और कार्यकुशलता का लाभ उठाने में कामयाब होंगे. जिन लोगों का कहीं कोई धन फंसा हुआ था वह वापस मिल सकता है. सेहत के मामलों में आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. जो लोग उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको आज सफलता मिल सकती है. आज के दिन आपको किसी को धन उधार देने से बचें. नहीं तो यह आपको वापस नहीं मिलेगा इसलिए लेन-देन के मामले में अतिरिक्त सावधानी आपको बरतनी होगी. मन में कुछ शंकाएं रहेगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन सुख-साधनों में धन खर्च करने के लिए रहेगा. आज आपको कार्यो में अच्छी सफलता हासिल होगी. नौकरी में सहयोगियों का अच्छा सहयोग आपको मिलेगा और उन्नति के अवसरों में वृद्धि होगी. नई नौकरी की तलाश आपकी पूरी होगी जहां पर आपको अच्छा पद और प्रमोशन मिलेगा. पारिवारिक जीवन में घर के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा. लेकिन माता जी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंताएं रहेंगी. जो लोग विदेशों से संबंधित कोई तरह का व्यापार आदि चला रहे हैं उनको आज मौका मिल सकता है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन साहस और उत्साह से भरपूर रहेगा. आज आपको भरपूर मौके मिलेंगे जिससे आपको काफी कुछ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. नौकरी में आपको अपने सहकर्मियों संग बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा. जो लोग बेरोजगार हैं आज के दिन उनको कहीं से नौकरी के लिए बुलावा आ सकता है. आर्थिक मामलों में दिन खर्चों से भरा हुआ होगा. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी. लेकिन फिर भी आपको अपने खान-पान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए दिन अच्छा और अनुकूल रहेगा. बिजनेस में आपको अच्छी कमाई के अवसरों में वृद्धि होगी. सरकारी कामों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. मित्रों और सगे संबंधियों का भरपूर साथ मिलेगा. संतान की तरफ से कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. जो लोग बिजनेस से जुड़े हुए हैं उनको आज अपने अनुभवों से अच्छा खासा मुनाफा अर्जित करने का मौका मिलेगा. वैवाहिक जीवन में सुख और सहयोग की प्राप्ति होगी. आपके प्रयासों की सराहना चारों तरफ होगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए दिन मानसिक उलझनों से भरा हुआ रह सकता है. आज आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा. आर्थिक मामलों में कोई भी बड़ा फैसला करने से आपको बचना होगा. किसी नई योजना पर आज काम करने के लिए दिन अच्छा नहीं होगा. लेकिन जो लोग नौकरीपेशा हैं वे आज बड़ी ही चतुराई और अपने अनुभव का फायदा उठाने में आपको कामयाबी मिलेगी. आपको घर-परिवार और वैवाहिक जीवन में बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा. किसी से कोई ऐसी बात न बोले जो घर के सदस्यों को कड़वी लगे.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए दिन अच्छा और सामान्य रहेगा. आपको अपने अनुभवों का लाभ मिलेगा. भाग्य का भरपूर साथ आपको मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अपने अनुभवों का लाभ मिलेगा. नई योजनाएं कारगर रहेंगी जिसे आगे बढ़ाने में आपको मदद मिलेगी. जो लोग किसी तरह के व्यापार आदि में सक्रिय है उनको आज को अच्छी डील हासिल हो सकती है. धन की प्राप्ति होने से आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. काम के सिलसिले में आपको छोटी दूरी की यात्राएं करने का अवसर मिल सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)
इसे भी पढ़ें:-शाहिद कपूर का धांसू कमबैक, ट्रेलर में दिखा बेहिसाब एक्शन के साथ रोमांस