Kantara Chapter 1: भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो न सिर्फ शानदार ओपनिंग करती हैं, बल्कि अपने कंटेंट, एक्टिंग और कहानी के दम पर दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना लेती हैं. ऐसी ही एक फिल्म इन दिनों चर्चा में है और वो है ‘कांतारा चैप्टर 1’.
इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें, हाउसफुल शो और सोशल मीडिया पर लगातार हो रही तारीफों ने कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को सुपरहिट नहीं, बल्कि ब्लॉकबस्टर की कैटेगरी में पहुंचा दिया है.
फिल्म ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 61.85 करोड़ रुपए की जबरदस्त शुरुआत की. हालांकि दूसरे दिन इसका आकड़ा भले ही थोड़ा गिरकर 46 करोड़ पर आ गया, लेकिन तीसरे दिन एक बार फिर उछाल आया और फिल्म ने 55 करोड़ रुपए की कमाई की. इस तरह फिल्म का भारत में कुल तीन दिन का नेट कलेक्शन 162.85 करोड़ रुपए पहुंच गया.
सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्मों में हुई शामिल
फिल्म ने दुनिया भर में 218 करोड़ की कमाई की, इस आंकड़े से यह फिल्म इस साल की सबसे तेजी से कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई. खास बात यह है कि महज तीन दिनों में ही ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अक्षय कुमार, पवन कल्याण और तेजा सज्जा जैसे सितारों की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ न सिर्फ तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई, बल्कि तीसरे दिन ही 200 करोड़ क्लब को पार कर गई.
फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने न केवल अभिनय किया है बल्कि निर्देशन की कमान भी खुद ही संभाली है. उनके साथ इस फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम ने भी दमदार अभिनय किया है.
इसे भी पढें:-रानी दुर्गावती की जयंती पर गृहमंत्री अमित शाह ने किया नमन, कहा- उनकी जीवनगाथा पढ़कर लेना चाहिए राष्ट्रहित का संकल्प