हॉरर, कॉमेडी और रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी ये फिल्म, एडवांस बुकिंग शुरू

Movie: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘थामा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही है और इसे लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चा है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लोगों ने इसे काफी पसंद किया था. हालांकि, अभी तक इस फिल्म के गाने भी सामने आ चुके हैं. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित, यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का ऐसा मिश्रण है जो दर्शकों को पसंद आने वाली है. आज सुबह से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और टिकट खुलने के कुछ ही घंटों में बड़े शहरों में टिकट बिकना शुरू हो गया है. 

थामा की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘थामा’ को त्योहारों के इस खास मौक पर धूम मचाने से कोई नहीं रोक सकता है. एडवांस बुकिंग में फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और दर्शकों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं. मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स ब्रांड और दिवाली के फायदे के साथ, यह बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है.’ आदित्य सरपोतदार की डायरेक्शन में बनी थामा की एडवांस बुकिंग आज यानी 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.

सितारों से सजी कास्ट

इस दिवाली, यानी 21 अक्टूबर, सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है ‘थामा’, जो अपने स्टार-स्टडेड कास्ट और मनोरंजन के पावर-पैक पैकेज के कारण पहले ही चर्चा में है. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म दर्शकों के बीच उत्सुकता का माहौल बना चुकी है. ट्रेलर के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की उत्सुकता आसमान छू रही है. फिल्म में परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के शानदार अभिनय के साथ-साथ मलाइका अरोड़ा का स्पेशल आइटम नंबर भी शामिल है, जो स्क्रीन पर धमाका करने वाला है. कुल मिलाकर, ‘थामा’ दर्शकों को डर, हंसी और ग्लैमर का अनोखा तड़का पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

इसे भी पढ़ें:-धनतेरस कल, जानें पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *