आलिया भट्ट ने मनाया अपनी शादी की तीसरी सालगिरह का जश्‍न, शेयर की तस्‍वीरें

wedding anniversary: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर  ने अपनी शादी के तीसरी सालगिरह का जश्न मनाया। रणबीर-आलिया 14 अप्रैल 2022 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। इसी दौरान शादी की तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों कपल को बधाईयां मिल रही हैं। वहीं आलिया ने भी एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर सोशलमीडिया पर शेयर की और रणबीर संग अपनी तीसरी शादी की सालगिरह मनाई। आलिया ने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ अपने निजी पल की एक अनसीन फोटो भी शेयर की।

आलिया ने रणबीर के साथ शेयर की बेहद खूबसूरत फोटो

बीच के किनारे आलिया भट्ट सनसेट की रोशनी में रणबीर के कंधे पर प्यार से सिर टिकाए हुए दिखाई दे रही हैं, और रणबीर बेहद खूबसूरत सेल्फी ले रहे हैं। रणबीर संग अपनी ये प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा- “होम, ऑलवेज। #Happy3” इस पोस्ट में जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा, वह था आलिया का प्यारा दो शब्दों वाला कैप्शन।

आलिया-रणबीर की तस्वीर पर कपूर फैमिली का प्रतिक्रिया

आलिया भट्ट के तस्वीर शेयर करते ही, यह फोटो बहुत तेजी से वायरल होने लगी। सभी कपूर फैमिली के भी कई सदस्यों ने इस तस्‍वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और दोनों को इहुत सारा प्यार दिया। आलिया की सास और अभिनेत्री नीतू कपूर ने इस तस्वीर पर हार्ट और इविल आई इमोजी के देते हुए अपना प्यार जाहिर किया। इसी दौरान सोनी राजदान ने भी पोस्ट पर काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कमेंट में बताया- ‘लवली हैप्पी एनिवर्सरी फॉरएवर।’ इसके अलावा करीना कपूर खान, रिया कपूर, सबा पटौदी और सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने भी कमेंट करते हुए कपल को शादी की तीसरी सालगिरह की बधाई दी

इस दिन शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे  रणवीर-आलिया

14 अप्रैल, 2022 को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके कुछ समय बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। दोनों साथ में अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्रः पार्ट 1 शिवा’ में नजर आ चुके थे और अब संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में फिर से साथ ही नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल भी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *