प्रयागराज। जिला अधिवक्ता संघ द्वारा वकीलों के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए मांगे गए आवेदन की तारीख 10 जून तक बढ़ा दी गई है। पहले यह एक जून तक के लिए घोषित थी। कोविड-19 के संक्रमण के दौरान न्यायालय में स्थगित न्यायिक कार्य और वकीलों के सामने उत्पन्न आर्थिक संकट को देखते हुए जिला अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया है। संघ के मंत्री प्रमोद सिंह नीरज और विद्याभूषण द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राधा रमण मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें आर्थिक सहायता के लिए मांगे गए आवेदन की तारीख 1 जून से बढ़ाकर 10 जून तक कर दी गई है। अधिवक्ताओं से कहा गया है कि संघ से आवेदन पत्र प्राप्त कर नियत समय के अंदर संघ कार्यालय में जमा कर दें, जिस पर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए विचार किया जा सके। संघ के मंत्री ने कहा कि अधिवक्ता संघ द्वारा कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें 10 हजार रुपये और कोरोना संक्रमण से जिन अधिवक्ताओं की मृत्यु हो गई है, उनके परिजनों को अधिवक्ता संघ द्वारा 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। संक्रमण के दौरान न्यायालय में न्यायिक कार्य स्थगित होने के कारण अधिवक्ताओं के सामने उत्पन्न आर्थिक संकट को देखते हुए संघ ने आम अधिवक्ताओं को भी आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत उनसे आवेदन पत्र मांगा गया है।