गाजीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के उपचुनाव में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी भांवरकोल ब्लाक के चक अहमद कला गोड़ी निवासी सिंधू राय ने अपने प्रतिद्वंदी रीता राय को 316 मतों से पराजित करते हुए जीत का ताज पहना। आरओ ब्रह्मानंद और विकास खंड अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। मालूम हो कि बीते 29 अप्रैल को अंतिम चरण में जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया गया था। ग्राम प्रधान पद पर भांवरकोल ब्लाक के चक अहमद कला गोड़ी निवासी सीता राय भी चुनाव लड़ रही थी। दो मई को मतों की गणना प्रारंभ हुई थी। परिणाम आने से दो दिन पहले ही बीमारी की वजह से सीता राय का निधन हो गया था। इससे लोगों में शोक की लहर दौड़ गई थी। बाद में जब परिणाम आया तो पता चला कि सीता राय को बम्पर मतों से सफलता मिली है। उनके निधन पर इस सीट के खाली होने से बीते 12 जून को उपचुनाव कराया गया। इस बार के चुनाव में सीता राय के परिवार की ही सिंधू राय चुनाव लड़ रही थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रीता राय को 316 मतों से पराजित करते हुए जीत का परचम लहराया। सिन्धू राय को 441 मत मिले, जबकि रीता राय को 125 मत प्राप्त हुआ। ब्लाक पर विजयी प्रत्याशी द्वारा प्रमाण लेने के दौरान प्रधान पति विमलेश राय, राधेश्याम राय, लल्लन राय, सुनील राय, प्रेमचंद श्रीवास्तव, रामप्रवेश, कृपा तिवारी, ओमप्रकाश, उपेंद्रनाथ राय, हीरामन राम, जगन राम, छोटेलाल राम, कमच्छा खरवार सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।