वाराणसी। अब परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे भी कोविड-19 के बारे में जान सकेंगे। बेसिक स्कूलों के पाठ्यक्रम में आंशिक बदलाव हो रहा है। विशेषज्ञों ने मौजूदा घटनाक्रम को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को हर साल निशुल्क किताबें मुहैया कराई जाती हैं। इस बार किताबों का आवरण आदि तो बदल ही रहा है आंशिक बदलाव भी हुए हैं। कक्षा 6, 7 व 8 के विद्यार्थी विज्ञान की किताब में कोविड-19 के संबंध में जानकारी पा सकेंगे। इसमें महामारी का परिचय कराया गया है। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि परिषद की ओर से पाठ्यक्रमों में बदलाव को लेकर कार्य जारी है। नए पाठ्यक्रम में कोविड-19 को भी शामिल करने की तैयारी है।