वाराणसी। कोरोना को ध्यान में रखकर आपदा राहत योजना के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रमिकों के खाते में एक हजार रूपये भेजेंगे। बुधवार को 11:30 बजे कमिश्नरी में वर्चुअल संवाद में अधिकारी और 6 श्रमिक भाग लेंगे। इसके अलावा सारनाथ स्थित निर्माण साइट पर छह श्रमिक मुख्यमंत्री को सुन सकेंगे। अपर श्रमायुक्त मधुर सिंह ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री कुछ श्रमिकों से वार्ता भी कर सकते हैं। प्रदेश भर के श्रमिकों के लिए एक पोर्टल लांच किया जाएगा। जिसमें वे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। वाराणसी जिले में 67 हजार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण हुआ है। श्रमिकों में ठेले-खोमचे वाले, मोची, नाई, बढ़ई, मिस्त्री आदि अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पूरे मंडल में तीन लाख से अधिक श्रमिकों को 1.26 लाख लोगों के खाते में यह राशि भेजी जानी है। इसकी शुरूआत बुधवार से होगी। गरीब व मजदूर लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस साल भी यह योजना शुरू की है। उन्होंने बताया जो सूची प्रदान की गई हैं उसमें से कुछ में कमियां पाई गई है। वह उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड स्तर से दुरुस्त कर राशि भेजने की प्रकिया शुरू की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।