लखनऊ। कोरोना संक्रमण दर घटने के साथ ही राजधानी के निजी कोविड अस्पतालों को नॉन कोविड में बदलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग इसमें उन निजी अस्पतालों को शामिल करेगा, जिनमें बीते दस दिन से कोई भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है। जिला प्रशासन को सीएमओ ने पहले चरण में 35 अस्पतालों की सूची सौंपी है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के अनुसार इन अस्पतालों को नॉन कोविड करने का नोटिफिकेशन जल्द होगा। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर में करीब 60 से अधिक निजी अस्पतालों को कोविड में बदला गया था। इन अस्पतालों में सिर्फ कोविड मरीजों को भर्ती किया जा रहा था। जून में अधिकांश निजी कोविड अस्पताल खाली हो गए हैं। इसी के बाद से यह निजी अस्पताल लगातार खुद को नॉन कोविड में बदले जाने के लिए सीएमओ को पत्र भेज रहे थे। जिलाधिकारी ने भी ऐसे अस्पतालों को सीएमओ को पत्र देने के लिए कहा था। इसी क्रम में सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि जिन निजी नॉन कोविड अस्पतालों में बीते दस दिनों से एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है, उन अस्पतालों को नॉन कोविड में फिर से बदला जा रहा है। वैसे मंगलवार की देर शाम पोर्टल पर करीब 38 हॉस्पिटल में सभी बेड खाली थे।