वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र के दायरा और बढ़ेगा। धाम क्षेत्र के आसपास के जर्जर भवनों को भी परिसर में शामिल किया जाएगा। भविष्य में संभावना है कि गंगा तट की ओर होने वाले निर्माण में कुछ बदलाव किया जा सकते हैं। धाम में भवनों की संख्या 316 हो चुकी है। कॉरिडोर क्षेत्र से सटे जर्जर भवनों को धाम में शामिल करने की कवायद शुरू हो चुकी है। मंदिर प्रशासन ने आधा दर्जन और भवनों को धाम में शामिल करने का प्रस्ताव मंडलायुक्त को दिया है। इसमें गोयनाका छात्रावास के बगल में स्थित राजराजेश्वर मंदिर परिसर समेत अगल-बगल के मकान भी शामिल हैं। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की टीम ने धाम क्षेत्र का पिछले दिनों जायजा भी लिया था। मकानों की स्थिति को देखा था और मंदिर प्रशासन व पीडब्ल्यूडी की टीम से प्रस्ताव मांगा था। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को देखते हुए तीन चार मकानों को खरीदने का प्रस्ताव आया है। इसका अध्ययन कराया जा रहा है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा, शासन की अनुमति के बाद इस पर आगे कार्रवाई की जाएगी।