प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) की एकेडमिक कौंसिल की बैठक में विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती पर मुहर लगने के बाद अब संघटक महाविद्यालयों में भी भर्ती का रास्ता साफ हो गया। हालांकि ज्यादातर कॉलेजों में पहले ही शिाक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरी की चुकी हैं, लेकिन कुछ कॉलेजों में भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। एकेडमिक कौंसिल की बैठक में यह भी तय हुआ है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो क्वालीफाइंग होगी। ऐसे में संघटक कॉलेजों में भी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि परीक्षा तभी कराई जाएगी, जब अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक होगी। वर्ष 2017 में संघटक महाविद्यालयों में भर्ती शुरू हुई थी, लेकिन इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) और राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय में भर्ती नहीं हो सकी। एडीसी में शिक्षकों के 125 पद और राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय में 15 पद रिक्त पड़े हैं। अब इन दोनों ही महाविद्यालयों में भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि डीन कॉलेज डेवलपमेंट के स्तर से भर्ती की कवायद पहले ही शुरू की जा चुकी है। डीन कॉलेज डेवलपमेंट प्रो. पंकज कुमार ने बताया कि महाविद्यालयों से शिक्षकों के रिक्त पदों का विवरण मांगा गया था। कॉलेज ने विश्वविद्यालय के फैकल्टी रिक्रूटमेंट सेल को विवरण उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है और फैकल्टी रिक्रूटमेंट सेल में इसकी परीक्षण भी किया जा रहा है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुलपति के पास शिक्षक भर्ती का प्रस्ताव भेजा जाएगा और वहां से मंजूरी मिलते ही संघटक महाविद्यालयों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।