महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला 2.0 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरभूमि महोबा से वर्चुअल शुभारंभ किया। बंटन दबते ही उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक करोड़ महिलाओं के जीवन को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ममता, मंजू, सीमा कुमारी, सुमन और रजिया बेगम समेत दस महिलाओं को इस योजना का लाभ सीएम योगी द्वारा दिया जा रहा है। पीएम मोदी ने देहरादून से बूंदी देवी ने बात की। बंदी जी बताइए जब घर में गैस नहीं थी तो जीवन कैसा था उज्ज्वला से क्या लाभ हुआ है। इस पर बूंदी देवी ने कहा कि जब यह योजना नहीं थी तो मैं जंगल से लकड़ी लाती थी। खाना नहीं बनता था। आंखों से आंसू निकलते थे। मैं बहुत परेशान होती थी। मैं आपका धन्यवाद करती हूं। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में डेढ़ करोड़ नए कनेक्शन दिए गए हैं। पेट्रोलियम मंत्री ने कि उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत महोबा की वीर भूमि से हो रही है। उन्होंने कहा उज्ज्वला योजना महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाएगी। यह योजना महिलाओं के जीवन को उज्ज्वल कर रही है। उनका सामाजिक और स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। उज्ज्वला योजना में प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। 2016 में 55 फीसद लोगों के पास कनेक्शन थे आज सभी के पास हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि उज्ज्वला योजना के जरिए उत्तर प्रदेश की महिलाओं के जीवन में नया सवेरा हुआ है। पीएम मोदी की इस योजना से करोड़ों महिलाओं का जीवन बदल गया है। कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के पहले चरण की शुरुआत से लेकर उज्ज्वला योजना 2.0 तक के सफर को एक फिल्म के जरिए दिखाया जा रहा है।