उद्यान विभाग को मिले दर्जनों सहायक सांख्यिकीय अधिकारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (एएसओ) उद्यान विभाग का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। 39 पदों के लिए हुई परीक्षा में 38 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। जबकि ओबीसी वर्ग में योग्य अभ्यर्थी न मिलने पर एक पद के लिए पुनर्विज्ञापन की संस्तुति की गई है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित एक पद के सापेक्ष कोई अभ्यर्थी न मिलने पर इस पद को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी से भरा गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के एक पद, भूतपूर्व सैनिक दो पद एवं दिव्यांगजन हेतु आरक्षित दो के सापेक्ष अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण चयन नहीं किया गया। उद्यान विभाग में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी पद के लिए यूपीपीएससी ने 30 दिसंबर 2014 को विज्ञापन निकाला था। कुल 2031 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके लिए 12,13 एवं 14 जुलाई 2021 को साक्षात्कार लिया गया। इंटरव्यू में कुल 194 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन साक्षात्कार में कुल 73 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। साक्षात्कार में धीरज सिंह, विजय कुमार, मुकेश चंद्र मौर्य, रामेश्वर पति, प्रदीप कुमार सागर, रजत श्रीवास्तव, नौशाद आलम, प्रीति त्यागी, योगेंद्र पाल भारद्वाज, प्रशांत दीक्षित समेत कुल 38 अभ्यर्थी सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *