एक्सप्रेस-वे निर्माण में शिथिलता पर होगी कार्रवाई

अमेठी। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का समय से मानक के अनुसार निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए अपर मुख्य सचिव रविवार देर शाम निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रयुक्त सामग्री व प्लांट में मौजूद सामग्री की हकीकत देखते हुए प्रयोगशाला भेजकर जांच कराने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव ने समय से मानक के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश देते हुए शिथिलता पर कार्रवाई की चेतावनी दी। जिले में 15.1 किलोमीटर में निर्मित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को सितंबर माह में पूरा कराने की कवायद तेज हो गई है। मानक के अनुसार समय से कार्य पूरा हो सके इसके लिए रविवार देर शाम अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी बाजार शुकुल के भटमऊ स्थित गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के कैंप कार्यालय पहुंच गए। कैंप कार्यालय में कार्यदायी संस्था के अफसरों के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य की हकीकत जानने के बाद गोमती नदी में निर्मित ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण प्रयोगशाला से कराते हुए रिपोर्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद प्लांट स्थित सभागार में कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य को गति देने, निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की कोविड जांच के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव ने प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता कायम रखने की बात कहते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होने तथा समय से कार्य पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर कार्यदायी संस्था के सभी जिम्मेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *