लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक के बाद एक कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश में चुनाव का बिगुल बजा चुकी भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र का माइक्रो प्लान तैयार करेगी। हर विधानसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारी पर न केवल प्रदेश संगठन की नजर रहेगी, बल्कि राष्ट्रीय नेतृत्व भी एक-एक सीट पर निगाह रखेगा। भाजपा ने बीते दिन हुए विधानसभा प्रभारी सम्मेलन में सभी 403 विस सीटों के प्रभारी नियुक्त कर उन्हें पहले चरण की कार्ययोजना सौंपी है। अब हर विस क्षेत्र में एक संयोजक नियुक्त किए जा रहे हैं और एक-एक विस्तारक भी भेजे जा रहे हैं। संगठन की ओर से प्रभारी से लेकर प्रचारक तक को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी अन्य जिले या अन्य विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता को बनाया गया है, वहीं संयोजक उसी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता को बनाया जाएगा। विस्तारक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में विस चुनाव के नतीजे आने तक वहीं रहेंगे। प्रभारी, संयोजक और विस्तारक विधानसभा क्षेत्र के जातीय समीकरण, मौजूदा विधायक की छवि, संभावित जिताऊ दावेदारों के नाम, कार्यकर्ताओं की स्थिति, स्थानीय समस्याओं और उनके समाधान के तरीकों से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराएंगे। वे चुनाव की दृष्टि से प्रभावशाली लोगों से संपर्क व समन्वय करने के साथ क्षेत्र में नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने, पुराने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, बूथ प्रबंधन से लेकर चुनाव प्रबंधन तक पर प्रदेश संगठन को रिपोर्ट देंगे। प्रदेश की कोर कमेटी प्रभारी, संयोजक और विस्तारक की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र की चुनावी रणनीति तय करेगी।