लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय महामारी काल में भी अपने शैक्षणिक सत्र को नियमित किए हुए है। विश्वविद्यालय का मानसून सत्र एक जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। पांच जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। विवि प्रशासन ने बीएएलएलबी ऑनर्स के पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। महामारी काल मे जहां सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों का शैक्षणिक सत्र गड़बड़ा गया है, वहीं लोहिया विधि विश्वविद्यालय एंड टर्म परीक्षाएं सही समय पर कराने का प्रयास कर रहा है। विवि के मानसून सत्र में एक से चार जुलाई तक छात्रों के पंजीकरण व दाखिले होंगे और पांच जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। छात्रों को जल्द ही ऑनलाइन कक्षाओं का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। 18 नवंबर से 30 नवंबर तक एंड टर्म परीक्षाएं होंगी। वहीं शीतकालीन अवकाश और इंटर्नशिप एक दिसंबर से दो जनवरी के मध्य होगा। इसी बीच 17 दिसंबर तक कॉपियों की चेकिंग कर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। वहीं शीतकालीन सत्र में कक्षाएं अगले साल तीन जनवरी से प्रारंभ कर दी जाएंगी। एंड टर्म परीक्षाएं 18 मार्च से 30 मार्च के मध्य होंगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश व इंटर्नशिप एक मई से 30 जून तक होगा। इस बीच 15 मई तक कॉपियां चेक कर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।