लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में इसी वर्ष से अब एनसीसी की भी पढ़ाई होगी। अभी तक विद्यार्थियों को सिर्फ ट्रेनिंग दी जाती थी। लेकिन अब विश्वविद्यालय ने एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में पाठ्यक्रम का हिस्सा बना लिया है। वर्तमान नियम के मुताबिक बीटेक पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष में विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी और इंडस्ट्रियल सोशियोलॉजी को विषय के तौर पर पढ़ाया जाता है। इन दोनों ही विषयों को पढ़ना अनिवार्य है। नई व्यवस्था के तहत इन दोनों विषयों को पढ़ने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। उन्हें एनसीसी के तौर पर एक तीसरे विषय का विकल्प भी मिलेगा। नए सत्र से विद्यार्थियों इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी, इंडस्ट्रियल सोशियोलॉजी और एनसीसी में से किसी दो विषय को चुनना होगा। इन दोनों ही विषयों को द्वितीय वर्ष के दोनों सेमेस्टर के बीच पास करना होगा। पिछले दिनों एनसीसी के कर्नल कमांडेंट बनने के बाद कुलपति ने एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करने की घोषणा की थी। इसका प्रारूप अब तैयार कर लिया गया है।