एल्ब्रुस पर्वत की चोटी पर तिरंगा फहराएंगे युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह

गोरखपुर। शहर के युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत एल्ब्रुस (5642 मीटर) की चोटी पर तिरंगा फहराएंगे। हर बार जन जागरूकता का संदेश देने वाले नीतीश इस बार वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जागरूकता का संदेश देंगे। पर्वतारोही नीतीश के इस मिशन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सौंपा और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। गोरखनाथ इलाके के राजेन्द्र नगर पश्चिमी के रहने वाले नीतीश कुमार सिंह ने अमर उजाला संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि वह सात अगस्त को यूरोप के लिए रवाना हो रहे हैं। इस मिशन में उनका सहयोग दिल्ली की संस्था प्रोजेक्ट बालाजी, सिंपली स्पोर्ट्स फाउंडेशन और नोवा जायसवाल इंटरप्राइजेज कर रही है। साल 1999 में शहीद हुए लांस नायक अमरजीत सिंह और जलसा देवी के पुत्र नीतीश 10 अगस्त को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर चढ़ाई शुरू करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को वह पर्वत की चोटी को फतह कर वहां भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *