बत्ती गुल हुई तो कंट्रोल रूम में बजेगा अलार्म, वोल्टेज की मिलेगी जानकारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में जल्द आम जनता की बत्ती गुल होते ही कंट्रोल रूम में अलार्म बजने लगेगा। इसकी आवाज सुनकर कंट्रोल रूम के अफसर समझ जाएंगे कि किसी इलाके की बिजली सप्लाई फेल हो गई है। रियल टाइम एक्वीजेशन डाटा सिस्टम (आरटीडास) का यह कंट्रोल रूम गोखले मार्ग स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय में इसी साल खुलेगा। यूपी पावर कॉर्पोरेशन की आईपीडीएस (इंट्रीगेटेड पावर डवलप स्कीम) के तहत यह नया सिस्टम पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ की तर्ज पर मध्यांचल निगम में खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी जिम्मेदारी अधीक्षण अभियंता अशोक सुंदरम को सौंपी गई है। कॉर्पोरेशन ने इस काम की जिम्मेदारी इलेक्ट्रिकल की बड़ी कंपनी को सौंपी है। इस कंट्रोल रूम से ट्रिपिंग, उसका समय, कारण, लो एवं हाई वोल्टेज का पता चलेगा। इस कंट्रोल रूम का कनेक्शन कॉल सेंटर 1912 से भी होगा, जिससे उपभोक्ताओं की शिकायत पर उन्हें बिजली फेल होने का कारण भी बताया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *