आगरा। तीन विभागों से एनओसी मिलने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बन रहे सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का निर्माण शुरू हो गया है। एनओसी न मिलने के कारण डेढ़ साल से निर्माण कार्य बंद था। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि 200 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर का निर्माण होगा। इसके लिए बन रही आठ मंजिला इमारत के निर्माण के लिए आगरा विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय प्रदूूषण नियंत्रण बोर्ड और सेंट्रल इन्फोर्समेंट कमेटी (सीईसी) से एनओसी नहीं मिली थी, इस कारण इसका निर्माण कार्य बंद करना पड़ा था। अब इन तीनों विभागों से अनुमति मिल गई है और बुधवार से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। करीब 15 से 18 महीने में इसका निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। सुपर स्पेशियलिटी सेंटर की इमारत आठ मंजिल होगी, कुल 260 बेड होंगे। हर मंजिल पर एक-एक विभाग होगा। मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी होंगे। इस इमारत में हृदय रोग, किडनी-लिवर रोग, न्यूरोलॉजी, पेट रोग, पल्मोनरी मेडिसिन के गंभीर मरीजों के इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ भी नियुक्त किए जाएंगे। कॉलेज प्रशासन दो साल में सेंटर शुरू होने की उम्मीद जता रहे हैं।