लखनऊ। कोरोना संक्रमण की वजह से बंद ओपीडी सेवा शुरू होने लगी है। कई अस्पतालों में शुक्रवार से यह सेवा शुरू हो चुकी है। वहीं संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) ने सात जून से कोविड प्रोटोकॉल के तहत ओपीडी शुरू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही पोस्ट कोविड क्लीनिक और पोस्ट कोविड ई-ओपीडी भी शुरू की जाएगी। एसजी पीजीआई प्रशासन ने बताया कि सात जून से सप्ताह के छह दिन ओपीडी चलेगी। सोमवार से शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से शाम चार बजे तक ओपीडी चलेगी। वहीं शनिवार को ओपीडी का समय दोपहर 12:30 बजे तक ही रहेगा। इस दौरान सभी के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी। संस्थान परिसर में संचालित ओपीडी में आने के लिए मरीज व उसके अटेंडेंट दोनों को आरटीपीसीआर या ट्रूनेट जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा। पोस्ट कोविड ओपीडी केवल संस्थान से डिस्चार्ज होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ही होगी। हालांकि पीजीआई के हेल्थकेयर वर्कर तथा उनके परिवारीजनों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। पोस्ट कोविड ओपीडी वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में चलेगी। इसमें पल्मोनरी, कॉर्डियक, इंडोक्राइन और न्यूरालॉजी से संबंधित पोस्ट कोविड समस्याओं पर परामर्श दिया जाएगा।