लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को योगी सरकार ने 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहायता राशि का वितरण किया।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि जिन लोगों के आवेदन देर से प्राप्त हुए हैं। उन्हें भी आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद व निदेशक सूचना शिशिर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार, सूचना विभाग के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, रहीस सिंह व मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक भी मंच पर मौजूद रहे।