लखनऊ। जेनस इनीशिएटिव, बलरामपुर राज परिवार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गांवों में जनजागरण अभियान चलाया गया। अभियान रविवार से प्रारंभ होकर 10 अगस्त तक चलेगा। अभियान के तहत ग्रामीणों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण करते हुए उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जाएगा। जन जागरण अभियान का नेतृत्व महाप्रबंधक बलरामपुर राजपरिवार एवं सचिव प्रबंध समिति एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर लेफ्टिनेंट कर्नल आरके मोहंता ने किया। कार्यक्रमाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. राजीव रंजन के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने नगर के पूरब टोला, खलवा व बड़ी इमली में मास्क वितरण करते हुए लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताएं। इस दौरान लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।
इसी श्रृंखला में कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया गया। योगेश कसौधन के नेतृत्व में शिवपुरा, सिसवा, अमवा तथा विपिन तिवारी के नेतृत्व में भूसैलिया, बनकटवा, टंडवा और किला में किया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्य दर्शन तिवारी, डॉ. सद्गुरु प्रकाश, कार्यक्रमाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. आलोक शुक्ला, आतिफ हुसैन, आशीष चौधरी, घनश्याम मिश्रा, रोहित आर्य व आनंद मौर्य आदि मौजूद रहे।