आगरा। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद लोगों को पैरों में सूजन, जोड़-मांसपेशियों में दर्द और चलने-फिरने में परेशानी हो रही है। चिकित्सक और फिजियोथेरेपिस्टों के पास ऐसे मरीज परामर्श ले रहे हैं। वह ऐसे लोगों को फिजियोथेरिपी कराने की सलाह दे रहे हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डीवी शर्मा ने बताया कि संक्रमित होने पर मरीज अस्पताल या फिर होम आइसोलेशन में एक कमरे तक ही सीमित रहे। कमजोरी और वजन भी कम हुआ है। ऐसे में लंबे समय से घरों में रहने से इनको रीढ़ की हड्डी में जकड़न, कमर-पीठ दर्द और जोड़ों में सूजन की भी परेशानी हो रही है। इनको व्यायाम करने और फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दी जा रही हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अतुल शर्मा ने बताया कि कोरोना से ठीक होने के बाद रोजाना 30 से 40 लोग फोन कर ऐसी परेशानी बता रहे हैं। इनको शरीर की हल्के हाथों से मालिश करने की सलाह के साथ व्यायाम भी बता रहे हैं। दो से तीन महीने तक यह परेशानी रहेगी।