वाराणसी। कोषागार से आने वाले दिनों में स्टांप पेपर की बिक्री बंद हो जाएगी। सरकार ई स्टांप को बढ़ावा दे रही है। इसी के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 10 से लेकर 100 रुपये तक के छोटे स्टांप अब लगभग बंद होने की कगार पर है। कुछ वेंडरों के पास स्टाक हैं जो बेच रहे हैं। कोषागार काउंटर पर पांच हजार स्टांप पेपर बचे हैं। जिनकी बिक्री की जा रही है। कोषाधिकारी टीवी सिंह ने बताया कि स्टाकिस्ट से पेपर की डिमांड की गई है। इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है। ई स्टांप आने के बाद स्टांप पेपर की छपाई लगभग बंद हो गई है। एसबीआई समेत कई बैंकों में ई स्टांप की बिक्री हो रही है। ई स्टांप में कोई अतिरिक्त धनराशि भी उपभोक्ता को नहीं चुकानी है। निबन्धन कार्यालय की ओर से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ई स्टांप से बैनामा कराएं।