बलिया। शासन ने रविवार को महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए बलिया के एसपी डॉ. विपिन ताडा को गोरखपुर एसएसपी के पद पर स्थानांतरित कर दिया है। इसे डॉ. विपिन ताडा की उपलब्धियों के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, पुलिस मुख्यालय से संबद्ध राजकरन नैय्यर को बलिया का एसएसपी बनाकर भेजा गया है। प्रदेश की योगी सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सूची रविवार की देर रात जारी की गई। वर्ष 2012 बैच के आईपीएस राजकरन जौनपुर और गोंडा एसपी के साथ ही एटीएस में सेवा दे चुके हैं। उनकी गिनती तेज-तर्रार अफसरों में की जाती है। वह मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं और इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। जिले में तेजी से बढ़ते अपराध पर नियंत्रण की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।