गोरखपुर। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को तैयार कर दिया गया है। प्लांट की क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट है। यह प्लांट हवा से ऑक्सीजन बनाएगा। प्लांट से 154 बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सीधे हो सकेगी। प्लांट का निरीक्षण शनिवार को एडीएम राकेश कुमार, अस्पताल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अंबुज श्रीवास्तव ने किया। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन का पहला प्लांट लगा है। प्लांट में हवा से ऑक्सीजन उत्पादन करने वाला स्पेशल जनरेटर भी लगाया गया है। प्लांट की स्थापना इंडियन ऑयल ने अपने कंपनी सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड से की है। प्लांट की स्थापना का काम पूरा हो चुका है। इसके जरिए पीडियाट्रिक आईसीयू, मेडिसिन, जनरल सर्जरी और फीमेल सर्जिकल विभाग में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल शुक्रवार और शनिवार को हुआ है। ट्रायल के दौरान जनरेटर ने पर्याप्त क्षमता से उत्पादन किया। दो दिन तक चले ट्रायल के दौरान उत्पादित ऑक्सीजन की शुद्धता परखने के लिए नमूना जांच के लिए भेजा गया है। नमूने की रिपोर्ट के बाद प्लांट से ऑक्सीजन उत्पादन शुरू होगा। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन इस प्लांट का उद्घाटन डीएम से कराना चाह रहे हैं। इसके लिए एसआईसी ने डीएम को प्रस्ताव भी भेजा है। एसआईसी डॉ. एससी श्रीवास्तव ने बताया कि प्लांट तैयार है। नमूने के जांच की रिपोर्ट भी सोमवार या मंगलवार तक मिल जाएगी। उसके बाद उद्घाटन कराया जाएगा।