गोरखपुर में बढ़ेगी रामगढ़ताल की खूबसूरती

गोरखपुर। गोरखपुर में रामगढ़ताल का पानी अब और साफ हो सकेगा। ताल से गाद निकालकर उसे और गहरा करने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कवायद शुरू कर दी है। दो साल पहले नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा (एनएमसीजी) को भेजा गया प्रस्ताव मंजूर होने के बाद ताल से करीब 10 लाख घन मीटर गाद निकाली जाएगी। इससे ताल डेढ़ से दो मीटर तक और गहरा हो जाएगा। करीब दो साल पहले रामगढ़ताल को साफ करने एवं सुंदरीकरण के कुछ कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाकर एनएमसीजी को भेजा गया था। प्रस्ताव वहां लंबित है। गोरखपुर के कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने इस संबंध में एनएमसीजी में बात की है। रामगढ़ताल से जो गाद निकाली जाएगी, उसके प्रबंधन पर भी जीडीए ने फैसला कर लिया है। सहारा इस्टेट की बाउंड्री की ओर से इस गाद को डाला जाएगा और इस पर ताल किनारे नेकलेस रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि रामगढ़ताल को साफ करने के लिए करीब 350 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पहले ही एनएमसीजी को गया है। जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस बजट से करीब 10 लाख घन मीटर गाद निकल सकेगी। इससे ताल के चारों तरफ नेकलेस रिंग रोड का निर्माण हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *