वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार संक्रमण की वजह से ऑनलाइन योगाभ्यास कराया जाएगा। साथ ही 21 जून को घर-घर योग करने का संदेश भी बांटा जाएगा। बीएचयू परिसर स्थित मालवीय भवन से इसका संदेश प्रसारित कराया जाएगा। योग दिवस के आयोजन को लेकर बृहस्पतिवार को हुई बैठक में इसका फैसला हुआ। प्रभारी कुलपति प्रो. वीके शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें यह फैसला हुआ कि मालवीय भवन परिसर से इस बार घर-घर योग और यज्ञ का आयोजन किया जाय। इसका शुभारंभ योग साधना केंद्र के तत्वावधान में 21 जून को सुबह आठ बजे से होगा। योग साधना केंद्र के समन्वयक प्रो. उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इसके अलावा हर महीने की अमावस्या को भी मालवीय भवन परिसर में यज्ञ और यज्ञाहुति का कार्यक्रम होता रहेगा। इससे घर-घर की शुद्धि होगी तथा पर्यावरण शुद्ध होगा। बैठक में कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एमके सिंह, प्रो. मुकुट मणि त्रिपाठी और डॉ. ममता तिवारी आदि मौजूद रहे।