वाराणसी। अगर आप घर बैठे अपने बाइक और कार का बीमा करवाना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब डाकिया आपके घर पहुंचकर चंद मिनटों में ही बीमा कर देंगे। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा। बस आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता होना चाहिए। डाक विभाग ने इसके लिए बीमा कंपनियों बजाज आलियांज और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस के साथ करार किया है। डाक विभाग के वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकिया घर पहुंचकर ग्राहक से वाहन की आरसी के साथ उसका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नॉमिनी का विवरण और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता संख्या लेंगे और अपने स्मार्ट फोन (माइक्रो एटीएम) से वाहन का तत्काल बीमा कर देंगे। बीमा की धनराशि ग्राहक के आईपीपीबी खाते से डेबिट हो जायेगी और बीमा पालिसी भी ग्राहक के ईमेल आईडी पर तत्काल पहुंच जाएगी।