प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा-2020 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा अप्रैल में प्रस्तावित थी, लेकिन कोविड के कारण नौ दिन बाद ही परीक्षा बीच में रोक दी गई थी। एसएससी अब चार से 12 अगस्त तक शेष परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश और बिहार के 18 जिलों में आयोजित की जाएगी। पूर्व में एसएससी ने 12 से 26 अप्रैल तक परीक्षा कराने का निर्णय लिया था, जिसमें एसएससी मध्य क्षेत्र के तहत नौ लाख 11 हजार 255 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा 19 अप्रैल तक आयोजित की गई। इस दौरान हुई परीक्षा के लिए तीन लाख 79 हजार 663 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। वहीं चार से 12 अगस्त तक होने वाली शेष परीक्षा के लिए पांच लाख 31 हजार 592 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
इन्हीं अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है। जो अभ्यर्थी अप्रैल में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे या जिन्होंने परीक्षा छोड़ दी थी, उनके लिए अब कोई पुनर्परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षा एक-एक घंटे की तीन पालियों सुबह नौ से दस, दोपहर 12 से एक और अपराह्न तीन से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा से तीन दिन पहले एसएससी की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।