वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा कि वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में छोटे बच्चों के अभिभावकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जाएगा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले 12 साल से कम आयु के बच्चों के परिजनों को बिना पंजीकरण वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश भर में अभिभावक बूथ बनाए जाएंगे। आयुक्त सभागार में मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी अस्पतालों में पोस्ट कोविड वार्ड बनाने के निर्देश दिए। कहा कि तीमारदारों के लिए कम्यूनिटी किचन चलाए जाएं। दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जनसहभागिता बड़ा हथियार बनी। यही कारण है कि वाराणसी ने इस लड़ाई को कम समय में जीत लिया। अब तीसरी लहर से पहले तैयारियों को पुख्ता करने का अभियान चलाया जाना चाहिए। सभी पीएचसी और सीएचसी में आक्सीजन प्लांट लगाया जाए। वाराणसी ने कोरोना की दूसरी लहर में ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट का अद्भुत उदाहरण पेश किया है।