लखनऊ। अंबेडकरनगर जिले में आयोजित टीजीटी की परीक्षा में पेपर लीक होने की आशंका पर एसटीएफ की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल का कहना है कि जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, टीजीटी परीक्षा में पेपर विलंब से मिलने को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। मामला टांडा तहसील क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर स्थित किसान इंटर कालेज का है। यहां प्रथम पाली में आधे घंटे तक पेपर न मिलने से परीक्षार्थी भड़क गए। उन्होंने पेपर बंडल खुला होने की आशंका जतानी शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हंगामा शांत कराया। परीक्षार्थियों ने केंद्र पर परीक्षा का बहिष्कार किया। एडीएम और एसडीएम के समझाने पर भी परीक्षार्थी नहीं माने तो जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी विद्यालय पहुंचे और परीक्षार्थियों से बात की। उनका आरोप कि आधे घंटे पहले खाली बैठाए रखा गया फिर खुली ओएमआर सीट दी गई। यह भी आरोप है कि पेपर लीक कर कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई। मामले की जानकारी पर लखनऊ से एसटीएफ की टीम पहुंच गई है। दो को गिरफ्तार किया गया है।