गाजीपुर। ग्राम प्रधान संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के जिलाध्यक्ष मदन यादव एवं मण्डल अध्यक्ष भयंकर यादव के नेतृत्व में मंगलवार को डीपीआरओ से मिला। इस दौरान जेम पोर्टल डोंगल एक्टिवेशन और विकास कार्यों पर चर्चा की। डीपीआरओ ने बताया कि डोंगल बनाने का कुल खर्च 1780 है। जल्द ही सभी ग्राम प्रधानों का डोंगल ऐक्टिवेशन करा लिया जाएगा। संगठन के संरक्षक मोहम्मद खालिद ने डीपीआरओ से वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश के अन्य किसी जनपद में जेम पोर्टल लागू नहीं किया गया है और न ही जेम पोर्टल लागू करने का कोई नया शासनादेश आया है। पूर्व की तरह ही टेंडरिंग की व्यवस्था को गाजीपुर जनपद में लागू किया जाए। इस बात को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ ने कहा कि इस संबंध में मैं जिलाधिकारी से वार्ता कर समाधान कराऊंगा। प्रतिनिधिमंडल में आकाश राजभर, अभिमन्यु सिंह, कमलेश यादव, गुड्डू राजभर, मंटू राय, हरिकेश यादव, पवन यादव आदि प्रधान उपस्थित रहे।