ताजनगरी के उद्योगों को मिलेगी संजीवनी: आगरा में बन रहा है नया औद्योगिक क्षेत्र

आगरा। आगरा में 50 साल बाद नया औद्योगिक क्लस्टर मिलने जा रहा है। एक्सप्रेसवे के पास 1,050 एकड़ जमीन को इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के रूप में चयनित किया गया है। इसके लिए कंसलटेंट चयन का काम जारी है। 10 अगस्त तक कंसलटेंट का चयन करके मास्टर प्लान बनाने की जिम्मेदारी दे दी जाएगी। जनवरी तक कंसलटेंट को मास्टर प्लान बनाकर सरकार को सौंपना होगा। नेशनल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनआईडीसी) के रीजनल डिजाइन प्लानर (एकेआइसी- अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) दिव्यांशु ने बताया कि टोल प्लाजा के निकट एक्सप्रेसवे के दोनों ओर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) विकसित किया जाएगा। विस्तृत मास्टर प्लान तैयार करने के लिए कंसलटेंट चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसका टेंडर आदि का कार्य पूरा हो चुका है। अभी 10 दिन का समय शेष है। 10 दिन बाद कंसलटेंट का चयन हो जाएगा। कंसलटेंट 6 माह के अंदर आईएमसी का विस्तृत मास्टर प्लान तैयार करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *